Delhi Metro Update : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों की हुई मौज, किराया हुआ बेहद ही सस्ता जानिए पूरी खबर।

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब सफर और आसान होने वाला है। काफी समय से जिस रूट का लोग इंतजार कर रहे थे, वह अब पूरा हो गया है। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से मौजपुर तक की मेट्रो सेवा शुरू होने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। लोगों को उम्मीद है कि दिवाली से पहले इस रूट पर मेट्रो दौड़ना शुरू हो जाएगी।

मजलिस पार्क से मौजपुर तक बनेगा नया मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी की ओर से बताया गया है कि मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। यह हिस्सा पिंक लाइन का आखिरी अधूरा हिस्सा था अब इस रूट के जुड़ जाने से पूरी पिंक लाइन एक सर्कुलर कॉरिडोर में बदल जाएगी। मतलब यह कि मेट्रो अब गोलाकार रूट पर चलेगी जिससे कई इलाकों में पहुंच और तेज और सुविधाजनक हो जाएगी।

सीएमआरएस से मिल चुकी है मंजूरी

मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त यानी सीएमआरएस ने इस नए हिस्से का निरीक्षण पूरा कर लिया है और परिचालन की स्वीकृति भी दे दी है। पहले योजना थी कि नवरात्र के दौरान ही मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाए लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो पाया। अब संभावना जताई जा रही है कि दिवाली से पहले इस कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया जाएगा।

यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

इस रूट के शुरू होने से दिल्ली के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। मौजूदा समय में पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार तक करीब 59 किलोमीटर का सफर होता है अब मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच नया रास्ता जुड़ने से इस लाइन की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी और यात्रियों को कई बार मेट्रो बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नई लाइन से गुरुग्राम तक विस्तार की योजना

डीएमआरसी सिर्फ पिंक लाइन तक सीमित नहीं है बल्कि आगे की सोच भी बना रहा है। योजना है कि द्वारका सेक्टर 25 से नई मेट्रो लाइन गुरुग्राम तक बढ़ाई जाए। यह लाइन यशोभूमि, भरथल, बिजवासन, कार्टरपुरी, सेक्टर 23 और उद्योग विहार होते हुए इफ्को चौक तक जाएगी। यहां इंटरचेंज स्टेशन भी बनाया जाएगा जिससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच मेट्रो का नेटवर्क और मजबूत होगा।

Leave a Comment